Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Case: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर वह फैसला करे। फैमिली कोर्ट को तलाक की याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया गया है। यानी आज ही फैसला आएगा। चहल को अपनी पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देनी होगी और उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त कर दी है। अभी तक चहल ने 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये दे भी दिए हैं।

जून 2022 से अलग रह रहे धनश्री और चहल

लॉ वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार धनश्री और चहल जून 2022 से अलग रह रहे हैं। दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल ने शादी की थी। फरवरी 2025 में ही बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इस बीच दोनों ने अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को माफ करने के लिए भी आवेदन दायर किया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने माफी की प्रतीक्षा अवधि

दरअसल तलाक मामले में धारा 13B (2) के अनुसार फैमिली कोर्ट अपनी फाइलिंग की तारीख से 6 महीने बाद ही तलाक के लिए एक आपसी याचिका पर विचार कर सकता है। यानी कपल को मामले को सुलझाने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड दिया जाता है। लेकिन चहल और धनश्री पिछले 2 साल से अलग रह रहे थे। ऐसे में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस प्रतीक्षा अवधि को माफ कर दिया। हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13 बी के तहत आपसी सहमति से तलाक हो सकता है।

कौन हैं आरजे महवश? धनश्री संग युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद बढ़ती नजदीकियों पर फैंस पूछने लगे सवाल

इससे पहले 20 फरवरी को प्रतीक्षा अवधि को माफ करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया था। इसके बाद चहल ने अपनी पत्नी को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देने पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन बाकी राशि का भुगतान न करने को अदालत ने गैर अनुपालन का मामला माना। इसलिए याचिका खारिज कर दी गई थी।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे चहल

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की बोली में खरीदा है। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं धनश्री वर्मा की एक डांसिंग कंपनी है और वह डांस ट्रेनर हैं। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं।