दिल्ली से काठमांडू जाने वाली दो फ्लाइट्स में बम होने की आशंका के चलते उड़ान भरने में देरी हुई है। जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W260 और एयर इंडिया की AI215 में बम होने की आशंका के बाद सुरक्षा जांच के लिए विमान को रोक लिया गया। जेट की फ्लाइट में 122 मुसाफिर और चालक दल के सात सदस्य थे। सभी को वेटिंग एरिया में ले जाया गया और विमान की सुरक्षा जांच की गई। दोपहर में एयर इंडिया ने भी बताया कि उसके विमान की सुरक्षा जांच के चलते सारे यात्री इंतजार कर रहे हैं। शाम को एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि सुरक्षा जांच में और देर होगी। इसलिए यात्रियों को दूसरे विमान में रवाना किया जा रहा है।
शाम को दिल्ली एयरपोर्ट के पास आसमान में बलून जैसी एक संदिग्ध चीज भी दिखाई दी। उधर, बेंगलूरु से भी खबर आई कि एयर एशिया के एक विमान में बम होने की खबर है। किसी ने एयरपोर्ट अधिकारियों को मैसेज कर यह जानकारी दी।
READ ALSO: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास आसमान में दिखी बलून जैसी संदिग्ध चीज