फिल्म पद्मावत रिलीज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों को लताड़ लगने के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस और पद्मावत का किरदार निभा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सिद्धी विनायक मंदिर पुहंची हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार मुंबई के इस मशहूर मंदिर में उन्होंने मत्था टेका। इस दौरान वह सादा लिबार में नजर आईं। फिल्म पर विवाद के चलते उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में साफतौर देखा जा सकता है। बता दें कि फिल्म के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने याचिका दाखिल की थी। जिसपर मंगलवार (23 जनवरी, 2017) को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों राज्यों को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया।
Mumbai: Deepika Padukone visits Siddhivinayak temple ahead of release of #Padmaavat pic.twitter.com/cbQ4U2jz2A
— ANI (@ANI) January 23, 2018
दोनों राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन की वजह से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात कही थी। अदालत ने उनकी कोई दलील नहीं मानी। पीठ ने कहा, ‘लोगों को निश्चित तौर पर यह समझना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश दिया है। उन्हें इसका पालन करना ही होगा । कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्यों की जिम्मेदारी है।’ दरअसल सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद चार राज्यों ने इस फिल्म को प्रदर्शित ना करने का फैसला किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले फैसले में राज्य सरकारों द्वारा लगाई गई रोक को हटाते हुए फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है।
दूसरी तरफ श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकताओं ने बिहार में सिनोमाघरों को फिल्म ‘पद्मावत’ की एडवांस बुकिंग बंद करने पर मजबूर कर दिया है। पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों ने फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग करनी बंद कर दी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, ‘करणी सेना के डर से सिनेपोलिस ने न सिर्फ ‘पद्मावत’ की बुकिंग बंद कर दी, बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कर्मचारियों को धमकाने के बाद हो चुकी 50 बुकिंग रद्द भी कर दी।’

