मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को ही जमानत मिल चुकी है लेकिन बेल आर्डर नहीं मिलने के कारण वे शुक्रवार की रात भी जेल में ही गुजारेंगे। आजतक टीवी डिबेट में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान दौरान जब एंकर चित्रा त्रिपाठी ने फिल्म अभिनेता शहजाद खान से कहा कि आर्यन खान तो बाहर आ जाएंगे लेकिन उनके ऊपर लगे आरोप तो बने रहेंगे। तो इसके जवाब में फिल्म अभिनेता ने भी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक का जिक्र करते हुए एनसीबी पर निशाना साध दिया।
आजतक न्यूज चैनल पर टीवी डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने फिल्म अभिनेता शहजाद खान से सवाल पूछते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने आर्यन खान को बेल दी है, ये नहीं कहा है कि आपको आरोपों से बरी किया जाता है। क्योंकि उनके ऊपर कई तरह की रोक भी लगाई गई है। अभी वो सिर्फ जेल से रिहा हो रहे हैं। लेकिन आरोप बने रहेंगे और जांच जारी रहेगी।
एंकर चित्रा त्रिपाठी के इस सवाल के जवाब में फिल्म अभिनेता शहजाद खान ने कहा कि जो नियम है उसका जरूर पालन किया जाएगा। शाहरुख़ खान एक जिम्मेदार नागरिक हैं और वो इसका पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन बात यह है कि इस केस के अंदर इतने सारे और खुलासे हुए हैं, वो देखकर हम सब की आंखें चौंधिया गई है।
आगे शहजाद खान ने कहा कि नवाब मलिक ने आकर जिस तरह से बाकी चीजों को बाहर की है वह वाकई में बहुत ही भयानक है। साथ ही शहजाद खान ने यह भी कहा कि नवाब मलिक ने जो भी कहा और उसके सबूत पेश किए। तो इससे शक यकीन में बदल जाता है। बाकी न्यायालय यह फैसला करेगा कि इसमें क्या किया जाना चाहिए। लेकिन पूरी फिल्म इंडस्ट्री को नवाब मलिक का शुक्रिया अदा करना चाहिए. सभी केस की जांच आनी चाहिए और सच बाहर आना चाहिए।
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान कागजी कार्रवाई में देरी के कारण शुक्रवार को भी जेल के बाहर नहीं आ सके। शाम 5.30 बजे तक बेल आर्डर नहीं पहुंच पाने के कारण आर्यन खान को आर्थर रोड जेल से रिहा नहीं किया गया। मशहूर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने आर्यन खान की जमानत ली। कोर्ट के आर्डर में आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें रखी गई हैं। इनमें मुंबई नहीं छोड़ने, हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होने समेत कई शर्त रखी गई है।
