अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं। जबकि दर्जनभर लोग लापता हैं। नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार के मुताबिक अब तक चार लोगों के शव निकाले जा सके हैं। जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। जिनका नाम रंभा देवी, उसके पुत्र लक्ष्मण कुमार और पुत्री स्वीटी कुमारी है। एक सुमन कुमार का शव भी निकाला गया है।

एसडीओ के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से शव तलाशी का काम रोक दिया गया है। सुबह फिर इनको ढूंढा जाएगा। बताते हैं कि मेवालाल दास टोला गांव से करीब बीस लोग बुधवार की शाम काली पूजा का मेला देखने के लिए नाव से गोपालपुर क्षेत्र के अभियाडीह जा रहे थे। तभी रास्ते में मालपुर गांव के पास नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव डूब गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों के डूबने की सूचना मिली है। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन-चार लोग तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लेकिन अंधकार होने की वजह से गुरुवार सुबह बाकी लोगों को ढूंढने का काम शुरू किया जाएगा।