सुशांत सिंह केस के बाद शिवसेना से चल रहे पंगे के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हालही में मुंबई को पीओके बताया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। अब कंगना ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तुलना बाबर और अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है। बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस लगाया था। जिसके बाद बीएमसी की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। जिसके बाद कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर की सेना से करते हुए कहा कि मेरे लिए यह एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा ,”मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।”
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई। ये पाकिस्तान है। बकौल कंगना मैं कभी गलत नहीं थी, ये मेरे दुश्मन बार-बार साबित करते हैं। यही वजह है कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चुका है। बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,”मैं मुंबई दर्शन के लिए तैयार हूं। महा सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को गैरकानूनी रूप से तोड़ा जा रहा है। जारी रखें। मैंने महाराष्ट्र गौरव के लिए रक्त देने का वादा किया था, यह सब कुछ नहीं है, लेकिन मेरी भावना केवल उच्च और उच्चतर होगी।”
