BMC Mayor Election: बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC चुनावों में बीजेपी-शिवसेना के महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद सभी की निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी हुई हैं। बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र के 28 अन्य शहरों में भी महापौर चुने जाएंगे लेकिन सभी का मुख्य फोकस बीएमसी के मेयर चुनाव को लेकर है।

शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष का हवाला देते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे कथित तौर पर यह मांग कर चुके हैं कि मेयर के कार्यकाल को दो भागों में बांटा जाए। ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत बीजेपी-शिवसेना का मेयर बनाया जाए, लेकिन इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

आज की बड़ी खबरें

महिला होगी बीएमसी की मेयर

मेयर चुनावों से पहले आरक्षण लॉटरी ने कई प्रमुख हस्तियों के समीकरणों को बदल दिया है, जिससे नए चेहरों के लिए रास्ते खुल गए हैं। 29 नगर निगमों में मेयर पदों के लिए आरक्षण की घोषणा हो चुकी है, जिनमें से 15 में महिला उम्मीदवार प्रमुख दावेदार के रूप में उभर रही हैं। वहीं बीएमसी में भी महिला मेयर होंगी।

मुंबई को मिलेगी महिला मेयर, लॉटरी प्रक्रिया से असंतुष्ट शिवसेना यूबीटी ने किया विरोध

कौन-कौन हैं दावेदार?

बीजेपी की मेयर पद की प्रमुख दावेदारों में पहला नाम 53 सल की ऋतु तावड़े का नाम है। इसके अलावा अलका केरकर, तेजस्वी घोषलाकर, राजश्री शिरवाडकर और शीतल गंभीर के नाम चर्चा में हैं।

बीएमसी चुनाव में महायुति की जीत

बीएमसी चुनाव नतीजों की बात करें तो भाजपा 227 सीटों में से 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना के शिंदे गुट ने 29 सीटें जीती हैं। बहुमत का आंकड़ा (114) पार करने के बाद अब मेयर के नाम को लेकर मंथन हो रहा है। ‘उन्हें अपने पार्षदों का ध्यान रखना चाहिए’, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज