जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आने वाले सोपोर एरिया में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में चार लोगों की मौत की खबर है। कश्मीर की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमाका उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर में हुए संदिग्ध धमाके में मरने वालों में दो बच्चे हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर इन रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि यह संदिग्ध धमाका उस समय हुआ जब एक स्ट्रैप डीलर शेर कॉलोनी में ट्रक से कुछ सामान की अनलोडिंग करवा रहा था। पुलिस अभी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा मरने वालों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अधिकारियों ने बताया घटना के दौरान कुछ लोग ट्रक से कबाड़ उतार रहे थे। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।

‘272+ सीटें जीतते तो खुशी होती, हमें मलाल’, केशव प्रसाद मौर्य फिर बोले- चुनाव पार्टी लड़ती है और जीतती है…

ये हैं मृतक

मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू (40), आजीम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) के रूप में हुई है। सभी पीड़ित शेर कॉलोनी के निवासी थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट की वास्तविक प्रकृति और इसका कारण क्या था। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।