Lahore Blast: लाहौर में गुरुवार सुबह एक जोरदार बम धमाका हुआ है। बताना होगा कि भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक करने के बाद पड़ोसी देश में दहशत का माहौल है।

धमाके की आवाज के बाद लाहौर में सायरन बजने लगे और लोग अपने घरों से निकल आए। इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यह इलाका लाहौर के पॉश सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और लाहौर आर्मी कैंटोनमेंट से सटा हुआ है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, सियालकोट, कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान को रोक दिया गया है।

पाकिस्तान का कहना है कि भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में उसके कम से कम 31 लोग मारे गए हैं और 50 लोग घायल हुए हैं जबकि भारत ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है और उसके द्वारा की गई गोलीबारी में 13 लोग मारे गए हैं और 43 लोग घायल हो गए हैं।

कारगिल WAR से भी ज्यादा बमबारी कर रहा Pakistan

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया।

दूसरी ओर, हालात के मद्देनजर भारत के कई शहरों में विशेषकर बॉर्डर से लगने वाले राज्यों के इलाकों में लगातार मॉक ड्रिल हो रही है और कई जगह पर ब्लैकआउट भी किया गया है। पाकिस्तान से सटे पंजाब के अमृतसर में भी ब्लैकआउट किया गया।

पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है कि वह भारत के हमलों का जवाब देगा लेकिन भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है।

पाकिस्तान के पंजाब में प्रशासन, सेना और तमाम सरकारी महकमे हाई अलर्ट पर हैं। दुनिया भर के तमाम देशों ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें ऐसी उम्मीद है कि दोनों देश इस मुद्दे को सुलझा लेंगे और अगर उनकी मदद की जरूरत होगी तो वह इसके लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’, मॉकड्रिल, दो महिला अफसरों को आगे करना… भारत ने दुनिया को दिया बहुत बड़ा मैसेज