तमिलनाडु से एक दर्दनाक खबर है। राज्य के शिवाकाशी के पास स्थित विरुद्धनगर जिले में एक पटाखे बनाने वाली कंपनी में दो विस्फोट हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। स्थानीय लोगों की मानें तो विस्फोट में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

न्यूज एजेंसी PTI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम स्थित एक पटाखा फैक्टरी में ण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले की एक अन्य पटाखा बनाने की इकाई में धमाके में एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई है।

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी एवं स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने PTI को बताया, ‘‘शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मारे गए लोग मजदूर हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की दूसरी घटना कम्मापट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। (PTI / ANI)