केंद्र सरकार को लेकर अक्सर निशाना साधने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सुर अब बदले से नजर आ रहे हैं। दरअसल राकेश टिकैत चुनाव से पहले जहां भाजपा को सत्ता से दूर देख रहे थे, वहीं अब उनका कहना है कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा को वोट दिया है।
एक डिजिटल न्यूज चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, वोट लोगों का स्वतंत्र अधिकार है। हमने किसी को कभी नहीं कहा कि किसको वोट देना है और किसको नहीं। हम नॉन पॉलिटिकल लोग हैं। हम सरकारों की कमी जनता को बताते हैं। वोट से हमारा कोई मतलब नहीं है। जिसका जहां जी करता है, वहां वोट करते हैं।
भारतीय किसान यूनियन के 10 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उन लोगों ने भी भाजपा को वोट किया था। उन्हें छुड़ाने के लिए भाजपा वालों ने भी फोन किया था। लेकिन वे कार्यकर्ता यूनियन के थे।
बता दें कि मुजफ्फरनगर में जिला अस्पताल में एक झड़प के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरोध में राकेश टिकैत ने मंगलवार की सुबह कोतवाली थाने में धरना भी दिया था। इसी को लेकर टिकैत ने कहा कि गिरफ्तार किये लोगों में भाजपा को वोट देने वाले लोग भी हैं।
राजनीतिक पार्टियों के संग रिश्तों पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा किसी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारा केंद्र या राज्य सरकार से मतलब है। और राज्य और केंद्र की सरकारें किसी एक की नहीं होती, आम लोगों की होती है। वहीं 2024 में किसी दल के साथ जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं जाएंगे। हम नॉन पॉलिटिकल लोग हैं, हम अपनी बात कहते हैं।
इसके अलावा खुद को मिलने वाली धमकियों पर राकेश टिकैत ने कहा, “लोग हमें धमकी देकर गाली-गलौज और मारने की बात करते हैं। उनका कहना है कि हम आंदोलन नहीं करें।” राकेश टिकैत ने कहा, “हमने इस मामले में 16 एप्लीकेशन गाजियाबाद में दी है। कुछ हमने मुजफ्फरनगर में भी दी है। कुछ सिरफिरे लोग इस तरह की धमकी दे रहे हैं।”