संसद सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस एमपी शशि थरूर चर्चाओं में थे। दरअसल, बजट पर अपनी स्पीच के दौरान बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने थरूर पर एक व्यंग्य कसा। उन्होंने कहा कि वह यह सुनकर बेहद खुश हुए कि थरूर किसानों और खेती के बारे में बात कर रहे हैं। सांसद के मुताबिक, कांग्रेस नेता उस हॉलीवुड एक्टर की तरह लग रहे हैं जो भोजपुरी गाने गा रहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम डेल्ही कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक, बीजेपी सांसद के इस कटाक्ष पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूछा, ‘वह (थरूर) किसानों के बारे में बात क्यों नहीं कर सकते? क्या उनके संसदीय क्षेत्र में किसान नहीं हैं।’

तृणमूल के सांसद सौगत राय ने भी गोगोई का समर्थन किया और बीजेपी सांसद की आलोचना की। बाद में बीजेपी से पहली बार सांसद निर्वाचित सुनीता दुग्गल ने तिरुअनंतपुरम से सांसद थरूर पर निशाना साधा।

बीजेपी सांसद ने थरूर के ‘कैटल क्लास’ वाली टिप्पणी का जिक्र किया। हरियाणा की सिरसा से जीतकर संसद पहुचीं सुनीता ने बजट पर चर्चा में भाग लेते कहा, ‘‘यह कैटल क्लास ही आपको संसद में लाता है।’’ उन्होंने उड़ान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे छोटे शहरों के बीच हवाई संपर्क बढ़ा है और हवाई यात्रा करने का आम लोगों का सपना साकार हुआ है।