Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। इंडिया गठबंधन वक्फ संशोधन बिला का विरोध कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी वक्फ संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बीजेपी ने पिछले 10 सालों से जो कार्रवाई शुरू की है यह उसी का हिस्सा है। अब वे वक्फ संशोधन विधेयक लाकर हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया में भाईचारे के कारण, गंगा-जमुनी तहजीब के कारण जाना जाता था। वे भूल जाते हैं कि आज बीजेपी की सरकार है लेकिन कल यह सरकार नहीं होगी। जब तक वे जाएंगे तब तक पूरा देश बर्बाद हो गया होगा। इस समय जो बीजेपी सरकार है वह मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है। इसका नतीजा आने वाले समय में पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।
‘BJP को जमीन से बेहद लगाव’, वक्फ बिल को लेकर केंद्र पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- डिफेंस और रेलवे की…
सरकार धर्म के मामले में क्यों दखल दे रही है- गौरव गोगोई
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?…आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा…क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है…”
धर्म का विरोध करने वाले कर रहे वक्फ संशोधन बिल का विरोध – कौसर जहां
वक्फ संशोधन बिल पर दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “पारदर्शिता, निष्पक्षता और जवाबदेही की दिशा में सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम है… केवल वे लोग जो धर्म का इस्तेमाल कर समुदाय को अपने फायदे के लिए गुमराह कर रहे हैं, वे ही इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं… यह विधेयक किसी का अधिकार नहीं छीन रहा है बल्कि उन लोगों की मदद करेगा जिन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है…”