उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 सदस्यों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से बाहर किए गए सदस्यों पर आरोप है कि वह पार्टी गतिविधियों में शामिल थे, जिसके बाद पार्टी ने यह कड़ा कदम उठाया है। बता दें कि जो सदस्य पार्टी से निकाले गए हैं, उनमें नैनीताल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नेगी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और उत्तराखंड दुग्ध फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी शामिल है।

भाजपा ने पार्टी से निकाले गए इन सदस्यों की लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक नैनीताल से 9 सदस्यों, पिथौरागढ़ से 4, अल्मोड़ा से एक और बागेश्वर से 6, टिहरी से 14, पौड़ी, उत्तरकाशी और देहरादून से 2-2 सदस्यों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा नेतृत्व को कई सदस्यों के बगावती तेवर अपनाने की खबर मिली थी। खबर के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ कई कार्यकर्ता मैदान में डटे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।

माना जा रहा है कि पार्टी के कई कार्यकर्ता लंबे समय से पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे थे, लेकिन पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम ना पाकर, इन कार्यकर्ताओं ने नामजदगी के पर्चे दाखिल कर दिए। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद थी कि नाम वापसी की तिथि से पहले ये लोग चुनाव मैदान से हट जाएंगे, लेकिन शनिवार तक भी जब नाम वापस नहीं हुआ तो पार्टी ने बागी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।