बी आर अंबेडकर के पौत्र अनंदराज अंबेदकर ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में दलित वोट हासिल करने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि उनका संगठन चुनाव लड़ सकता है अगर उन्हें स्थानीय स्तर पर संसाधन सम्पन्न उम्मीदवार मिलते हैं। बिहार में सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावना है।

रिपब्लिकन सेना का नेतृत्व करने वाले आनंदराज अंबेडकर ने कहा कि बिहार में चुनाव विकास के मुद्दों की बजाए जातिगत आधार पर ज्यादा लड़े जायेंगे क्योंकि भाजपा ‘अच्छे दिन’ लाने का 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा पूरा करने में विफल रही है और लोगों का विश्वास खो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘दलितों की मांग पूरी नहीं हुई और देश में शासन करने वालों ने हमेशा इस बात पर ध्यान दिया कि दलितों के आंदोलन विशेष तौर पर बाबा साहब के आंदोलन को कैसे खत्म किया जाए।’’

आनंदराज ने कहा, ‘‘सत्ता की राजनीति में वोट पाने के लिए वे दलितों के बीच से नेता को चुन रहे हैं, राजनीतिक तौर पर स्थापित कर रहे हैं और उसके बाद दलितों की चिंताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। कांग्रेस अब तक ऐसी राजनीति कर रही थी और अब भाजपा भी उसी राह पर चल रही है और यह मांझी प्रकरण से स्पष्ट है।’’