नई दिल्ली। भाजपा ने आज साफ किया कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी और पार्टी ने इस बात के पर्याप्त संकेत दिये कि वह राकांपा की बाहर से समर्थन की पेशकश के खिलाफ नहीं है।
महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत से पीछे दिखाई दे रही है और ऐसे में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लोकतंत्र के नियमों के अनुसार सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का अधिकार है। भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी।’’
अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना की एक तरह से अनदेखी करते हुए उन्होंने कहा कि राकांपा ने खुद से ‘‘बिना शर्त ’’ बाहर से समर्थन का प्रस्ताव दिया है और वह सरकार में ‘‘शामिल नहीं होना चाहती।’’
राकांपा के प्रस्ताव पर भाजपा के फैसले के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘‘कुछ देर इंतजार कीजिए। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक जल्द ही होगी।’’