Delhi Assembly Elections 2025 BJP vs AAP: साल के पहले ही दिन बीजेपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गई। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 2024 में ऐसा भी देखा गया जब एक मुख्यमंत्री ने जेल में रहते हुए ही सरकार को चलाया। याद दिलाना होगा कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल लंबे वक्त तक जेल में रहे थे।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह एक नई राजनीति करने के लिए आई है लेकिन आम आदमी पार्टी जो कहती है वह कभी भी नहीं करती है।
त्रिवेदी ने केजरीवाल को उनके 10 वादों को लेकर घेरा। त्रिवेदी ने कहा, केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली में लटकते हुए तार हैं, उन्हें ठीक कर देंगे लेकिन 10 साल बाद भी आज भी तार लटक रहे हैं और पिछले साल लटकते हुए तारों की वजह से 26 साल के युवक की मौत हो गई थी। त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि 24 घंटे पीने का साफ पानी दिया जाएगा लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में पानी को लेकर आज भी हाहाकार की स्थिति है और बेहद खराब पानी लोगों के घर पर आ रहा है।
क्या BJP के लिए वोट मांगेंगे मोहन भागवत? केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी
मोहल्ला क्लीनिकों में हुआ भ्रष्टाचार: बीजेपी
भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह भी दावा करते थे कि वह दुनिया का सबसे शानदार एजुकेशन सिस्टम दिल्ली में देंगे लेकिन अदालत की ओर से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी तीखी टिप्पणी की जा चुकी है। बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट को भी बेहतर बनाने का वादा किया था लेकिन कोरोना के दौरान लोगों ने देखा कि किस तरह का हाहाकार दिल्ली में मचा था और मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए।
भाजपा नेता ने प्रदूषण के मामले को लेकर भी अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा और कहा कि दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। त्रिवेदी के मुताबिक, दिल्ली में कूड़े के ढेर को समाप्त करने का वादा भी केजरीवाल ने किया था, वह भी नहीं हुआ।
महिलाओं की सुरक्षा, गरीबों को मकान देने पर सवाल
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वादा किया गया था कि दिल्ली को महिलाओं के लिए सेफ बनाएंगे लेकिन दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बेहद खराब हालत हैं और भारत में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री आवास में किसी महिला सांसद की पिटाई की गई है और इसका आरोप मुख्यमंत्री के ओएसडी पर लगा।
उन्होंने कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को स्थायी आवास देने के वादे पर भी केजरीवाल को आड़े हाथ लिया। त्रिवेदी ने यमुना की सफाई को लेकर भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमले किए।
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप के हर वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डाला जा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री और संसद में पार्टी के नेता, तीनों ही जेल जा चुके हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि आपने पहले कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा होगा… आप के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए, अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में घोटाले के लिए, नरेश बालियान को माफिया से संबंधों के लिए जेल में भेजा गया।
पीएम मोदी दिल्ली के झुग्गीवालों को नए साल का गिफ्ट देने जा रहे हैं। पढ़िए खबर।