BJP Star Campaigners List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लिए भी बीजेपी की तरफ से स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की गई है।

बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, भजनलाल शर्मा, पुष्कर सिं धामी, बैजयंत जय पांडा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नाम शामिल हैं।

इन दिग्गजों के अलावा यूपी बीजेपी स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट में पार्टी ने स्वतंत्रत देव सिंह, धर्मपाल, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियान, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमा मालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद, गीता शाक्य, आश्विनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सतेंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह, दुर्गविजय सिंह शाक्य के नाम शामिल हैं।

बिहार में कौन-कौन करेगा बीजेपी का प्रचार

Bihar BJP Star Campaigners List: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम बिहार में बीजेपी के प्रचार के लिए 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

बीजेपी द्वारा बिहार के लिए जारी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में पार्टी ने अपने प्रमुख जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी शामिल किया है।

इस लिस्ट में जगह पाने वाले राज्य के नेताओं में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री रेनू देवी, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, नीरज कुमार सिंह तथा पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल हैं।