देश में इन दिनों अजान बनाम हनुमान चालीसा को लेकर खूब बहस हो रही है। बता दें कि लाउडस्पीकर पर अजान होने के विरोध में कई संगठनों ने आपत्ति जताई है। इसके विरोध में कई जगहों पर अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने का भी मामला सामने आया है। वहीं महाराष्ट्र में मनसे नेता राज ठाकरे ने राज्य की उद्धव सरकार को सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई तक का समय दिया है।
इस मुद्दे पर टीवी न्यूज चैनलों पर भी डिबेट देखने को मिल रही है। आजतक पर ‘अजान बनाम हनुमान’ के मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “क्या राम नवमी का जुलूस या शोभायात्रा भारत में नहीं निकलेगी तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी?” गौरव भाटिया ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके से शोभायात्रा जाने को लेकर कहा कि क्या ये लोग(विपक्षी दल) चाहते हैं कि मस्जिद के बाहर से जाने पर, मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जाने पर वीजा लेना पड़ेगा? ऐसा हिंदुस्तान में नहीं होगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जैसे यहां पर राम नवमी मनाई जाती है, वैसे ही ईद मनती है। लेकिन मुझे दुख होता है कि इतना सहिष्णु होने के बाद भी आरोप लगाते हैं कि मुसलमान खतरे में हैं, तो बता दूं कि खतरे में कोई नहीं है।” उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि खतरे में केवल एक ही पार्टी है। और हम सब जानते हैं कि वो कौन सी पार्टी है। जहां युवराज 40 चुनाव हरा चुका है लेकिन तब भी हटाया नहीं जाता। खतरे में केवल वही पार्टी है।
बता दें कि राम नवमी के मौके पर गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें सामने आई। जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा भी हुई। वहीं मध्य प्रदेश खरगोन में हिंसा के बाद रविवार शाम से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गुरुवार को खरगोन प्रशासन ने जानकारी दी कि अब तक इस हिंसा में 121 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
खरगोन हिंसा के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में कहा, “प्रदेश सरकार की नजर में सब बराबर हैं किसी भी जाति के हो या किसी भी धर्म के, लेकिन जो बदमाश और गुंडे हैं उनको सरकार नहीं छोड़ेगी। अगर किसी ने दंगा फैलाया तो मैं उसे नहीं छोडूंगा, दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”