आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश भर में छिड़े मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोलते हुए भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं है। कुछ आस्था के केंद्र हो सकते हैं, लेकिन हर मुद्दे पर लड़ाई क्यों करनी, विवाद क्यों बढ़ाना? उनके इस बयान पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने सवाल उठाया कि गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने गर्म तवे पर बिठा दिया था, ये हम क्यों भुला दें?

डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा, “किसी देश को भी अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए, जो देश अपना इतिहास भूलता है वो लंबे समय तक जिंदा नहीं रह पाता। हमारे ऊपर आक्रमण हुआ, आक्रांता आए, ये स्वीकारना चाहिए।” उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव जिसे सबसे न्यायप्रिय शासक माना गया था, जहांगीर ने उन्हें जलते तवे पर बैठा दिया था।

भागवत का बयान आम जनता के लिए: डिबेट के दौरान एंकर ने सवाल उठाया कि क्या मोहन भागवत के संदेश का आम हिंदू-मुसलमान पर असर होगा और क्या इससे मंदिर-मस्जिद विवाद शांत होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए अवनिजेश अवस्थी ने कहा, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ये बयान देश कि 130 करोड़ जनता के लिए दिया है उन लोगों के लिए नहीं जो एक खास समुदाय को हमेशा एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर कुछ न कुछ हासिल करना चाहते हैं।”

अवनिजेश अवस्थी ने कहा कि इस प्रकरण में वो अदालत की अवमानना करते हैं और औरंगजेब, चंगेज खान जैसे लोगों को अपना आदर्श बताने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान का आम मुसलमान इससे प्रभावित नहीं होता है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो असदुद्दीन औवैसी पूरे मुस्लिम समुदाय के नेता होते।”

ओवैसी कलाम की मजार पर नहीं जाएंगे: बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी कभी भी अब्दुल कलाम की मजार पर नहीं जाएंगे, जाएंगे तो औरंगजेब की मजार पर फातेहा पढ़ने। उन्होंने कहा, “ एक वर्ग है जो कभी रूल ऑफ लॉ को चैलेंज नहीं करता, 500 साल राम मंदिर की लड़ाई कोर्ट के माध्यम से लड़ी, 350 साल ज्ञानवापी की लड़ाई भी कोर्ट के माध्यम से लड़ी। अवनिजेश अवस्थी कभी किसी का गला काटने नहीं गए।”

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, “एक वर्ग है जो जब याक़ूब मेनन को फांसी लगती है तो कहता है मुस्लिम को फांसी दी गयी। इनका आइडल एपीजे अब्दुल कलाम या उस्ताद बिस्मिल्लाह खान क्यों नहीं होते? ये सोच की बात है, इस सोच को बदलना होगा।”