काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। बता दें कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन पहुंचे। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता ने लोगों से अपने एक ट्वीट में कहा कि आज हमारा आपका दिन है, उठिए जश्न मनाइए।

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में काशी विश्वनाथ धाम को लेकर लिखा, “याद करें राजभक्तों पर अंधाधुंध चलीं गोलियां,टेंट में टपकते पानी के बीच हमारे राम, भोलेनाथ की आरती के वक्त शोर मचाती “लाउडस्पीकर” की आवाज़ें, बाबा के पास पसरी गंदगी, भक्तों पर अत्याचार, डरे हुए हिंदू पर आज हमारा आपका दिन है, उठिए जश्न मनाइए, उत्साह दिखाइए, विश्वनाथ धाम का पर्व मनाइए।”

चुनाव के लिहाज से काशी अहम: कहा जा रहा है कि भाजपा काशी विश्वनाथ धाम के विकास को अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम मान रही है। ऐसे में भाजपा का आरोप है कि पहले की सरकारों ने काशी पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा इससे पहले भी आरोप लगाती रही है कि अन्य पार्टियां धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव करती हैं।

बता दें कि काशी के विकास को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि नए गलियारे का निर्माण एक चमत्कारी क्षण है। इस शहर में काशी विश्वनाथ बाबा की अनुमति के बिना कुछ भी नहीं होता। यह उनका शहर है। निर्माण, विनाश, पुनर्निर्माण, सब उनकी इच्छा है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को काशी पहुंचकर काल भैरव मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि काशी पहुँचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।

काशी विश्वनाथ धाम: काशी विश्वनाथ धाम करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बनकर तैयार है। इस कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें हैं। वहीं 27 मंदिर भी शामिल हैं। बता दें कि इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है।