आजकल टीवी डिबेट में पैनलिस्ट्स में कहासुनी आम बात हो गई है। एक-दूसरे की बात का जवाब देने के चक्कर में कई बार अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ता और एक्सपर्ट्स डिबेट में मर्यादा का ख्याल भी नहीं रखते। ऐसे ही एक पुराने डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अरनब गोस्वामी के शो में रिपब्लिक टीवी पर 15 अप्रैल, 2019 को भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और राजीव देसाई के बीच गरमा-गरम बहस हुई थी। बहस आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर थी, लेकिन इस बहस में ही आपत्तिजनक टिप्पणियों की भरमार हो गई थी।
वीडियो के जवाब में वीडियो: सवा साल पहले हुई इस डिबेट के अब वायरल होने की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में नूपुर शर्मा और आम आदमी पार्टी के नेता सैय्यद अब्बास के बीच राम मंदिर मुद्दे पर लाइव डिबेट के दौरान तीखी बहस हुई थी। इसमें अब्बास ने नूपुर शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। तब कई यूजर्स ने नूपुर शर्मा से सहानूभूति जताते हुए सैय्यद अब्बास को घेरा था।
माना जा रहा है कि इसी के जवाब में अर्णब गोस्वामी के शो का एक साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
पुराने वीडियो में क्या कह रहीं नूपुर शर्मा?: राजीव देसाई की किसी बात को आपत्तिजनक बताते हुए नूपुर शर्मा काफी भड़क गईं। उन्हें सड़क छाप, बूढा़, धरती पर दिन गिन रहे हो जैसी बातें सुना दीं। अरनब देखते रहे। जब नूूूपुर शांत हुईं तो अरनब बोले- अब हम मुद्दे पर लौटते हैं। देखिए, वो पुराना वीडियो (दसवें मिनट के आसपास से देखिए)
नूपुर शर्मा और आप नेता के बीच बहस पर विवाद क्यों?: हाल ही में नूपुर शर्मा रिपब्लिक टीवी पर राम मंदिर पर हुई बहस में शामिल हुई थीं। इसमें आप नेता सैय्यद अब्बास ने नूपुर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।
दरअसल, एक जगह नूपुर कहती हैं कि राम नाम जपना पराया माल अपना। इतना सुनते ही आप प्रवक्ता भड़क जाते हैं और कहते हैं कि तुम आरएसएस, तुम गुंडों, तुम उपद्रवियों के साथ यही समस्या है। उन्होंने नूपुर को प्राइम टाइम की राखी सावंत करार दे दिया। साथ ही एकता कपूर के धारावाहिक में शामिल होने की सलाह दे डाली।
Debate in the ‘new’ India. This lady is a BJP spokeswoman. https://t.co/aT7ddfhVrD
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) July 26, 2020
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कराया जा रहा है, वह ऊपर है। इसे लेकर लोग नूपुर के साथ-साथ रिपब्लिक टीवी और मीडिया पर भी तंज कस रहे हैं।
तंज तो लोग केंद्र सरकार के मंंत्री मेघवाल पर भी कस रहे हैं। वजह है भाभीजी पापड़। मंत्री जी ने इस पापड़ को कोरोना के खिलाफ लड़ाई से जोड़ दिया है, जिसकी वजह सेे लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।