दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हाल ही में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (25) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही देशभर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस इस माले में फिलहाल चार मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक पर डिबेट जारी है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर एक न्यूज चैनल पर हुई बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मौलाना साजिद रशीदी को ही जहरीला सांप करार दे दिया। रिंकू की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कौन इंसान है और कौन जानवर ये सारे दर्शक देख रहे हैं।
क्यों हुई बहस?: दरअसल, मौलाना साजिश रशीदी ने कहा था कि अगर किसी को जय श्री राम और अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाकर मारा जाता है, तो ये भी काफी बुरा है। उन्होंने आगे कहा कि यह काम भाजपा वालों का है और उन्हीं को ही मुबारक हो। हम नफरत की राजनीति नहीं करना चाहते। ये जहां लाश गिरती है, वहां राजनीति करने चले जाते हैं।
इस दौरान एंकर अमिश देवगन ने जब मौलाना रशीदी से सवाल पूछा, तो मौलाना ने कहा- “अमिश बिल्कुल चुप रहो। कौन सी पत्रकारिता कर रहे हो आप। शर्म आनी चाहिए आपको।” हालांकि, अमिश ने पलटवार करते हुए कहा कि नफरत की दुकान आपने खोली है। आपने एक बार आरोपियों का नाम लेकर नहीं बोला। भाजपा ने करवाई हत्या। अमिश ने कहा- फालतू तुम बोलते हो, अब चुप करो।
भाजपा प्रवक्ता बोले- रशीदी सबसे जहरीला सांप: इसके बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मौलाना साजिद रशीदी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये वो जहरीला सांप हैं, जिन्होंने कहा था कि मस्जिद को मंदिर को तोड़कर नहीं बनाया गया, पर मंदिर तोड़कर जरूर मस्जिद बना दी जाएगी। इमाम नहीं है ये जहरीले सांप हैं। रशीदी सबसे जहरीला सांप है। आज का दिन बड़ा संवेदनशील है दिन है कि पूरा भारत इन ओछे प्रवक्ताओं को देख रहा है, जो कह रहे हैं कि इससे अच्छी मौत नहीं हो सकती कि वो जय श्री राम बोलकर गया। ये दिखाता है कि यह कितने कुंठित और जहर से भरे हैं। यही फर्क है एक इंसान में और जानवर में और कौन इंसान है, कौन जानवर ये सारे दर्शक देख रहे हैं।”