पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे। उसके बाद से दुनियाभर में इसकी जानकारी देने के लिए भारत ने अपने कई डेलिगेशन कई देशों में भेजे हैं ताकि पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने लाया जा सके। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “बीजेपी बेशर्मी से ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है। हम सशस्त्र बलों को नमन करते हैं, लेकिन यह गलत है कि बीजेपी इसका श्रेय ले रही है। सशस्त्र बलों का अपमान करना बंद करें। यह वही सेना है जिसने देश की रक्षा की है और दुनिया का नक्शा बदला है।”

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोली बीजेपी

वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पार्टी के अभियान के चेहरों के रूप में इस्तेमाल करने की उसकी कोई योजना नहीं है। यह बात मीडिया की उस खबर के बाद सामने आयी है जिसमें दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की प्रेसवार्ता का नेतृत्व करने वाली कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा नौ जून को शुरू किए जाने वाले महत्वाकांक्षी महिला-केंद्रित अभियान का चेहरा होंगी।

एक्स पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “यह फर्जी खबर है।” उन्होंने कहा कि भाजपा की कर्नल सोफिया कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका सिंह को अभियान के चेहरे के रूप में इस्तेमाल करने की कोई योजना नहीं है। मालवीय ने कहा, ‘‘भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की टिप्पणियों को गलत समझा गया है। उन्होंने कर्नल कुरैशी को समुदाय के भीतर एक सशक्त मुस्लिम महिला के उदाहरण के रूप में पेश करने के बारे में बस एक सीमित बात कही थी।’’ पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी ईसाई सैन्य अधिकारी की याचिका