हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि प्रदेश की सत्ता संभाल रही पार्टी ने अपने दो मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का टिकट काट दिया है। जिन मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया है, उनमें स्कूल शिक्षा मंत्री और बड़खल विधायक सीमा त्रिखा शामिल हैं, जिनकी जगह धनेश अदलखा को मौका दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री और बावल विधायक बनवारी लाल की जगह कृष्ण कुमार को लाया गया है। 

गौरतलब है कि मंत्री सीमा त्रिखा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री हैं। उन्होंने 2019 और 2014 के चुनावों में बड़खल सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह को हराया था।

प्रदेश अध्यक्ष को भी नहीं दिया गया टिकट 

सोनीपत जिले की राई सीट से विधायक मोहन लाल बडोली की जगह कृष्ण गहलावत को टिकट दिया गया है। इससे पहले बडोली ने घोषणा की थी कि वह 5 अक्टूबर को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनका ध्यान राज्य की सभी 90 सीटों पर पार्टी को जिताने पर रहेगा। वह फिलहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी से 21,800 से अधिक मतों से हार गए थे। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें नायब सिंह सैनी की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। 

बीजेपी की लिस्ट से बढ़ रही नेताओं की नाराजगी? 

बीजेपी ने पिछले हफ्ते 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। जिसके बाद पार्टी के भीतर असंतोष से जुड़ी खबरें सामने आई थीं। दूसरी लिस्ट के सामने आने के बाद भी नाराजगी से जुड़ी खबरे सामने आ रही हैं। राज्य इकाई के कार्यकारी सदस्य शिव कुमार मेहता ने पार्टी से अपना इस्तीफ़ा अध्यक्ष बडोली को भेज दिया। वे नारनौल सीट से टिकट के दावेदार थे, जहां से पार्टी ने ओम प्रकाश यादव को मैदान में उतारा है।

राज्य भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई है और विपरीत विचारधारा वाले लोगों से प्रभावित है। 

शिव कुमार मेहता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,”मैं 45 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। वे मुझे अनदेखा करते रहे और हर बार मुझे अगली बार के लिए तैयार रहने को कहते रहे। इस बार भी यही हुआ। अब मैंने पार्टी छोड़ दी है और समाज सेवा पर ध्यान केंद्रित करूंगा।”

बीजेपी ने जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है।

दो मुस्लिम उम्मीदवारों का भी नाम 

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मेवात क्षेत्र से दो मुस्लिम उम्मीदवार भी मैदान में उतारे गए हैं।  जिनमें फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुनाहाना से ऐजाज़ खान का नाम भी शामिल है। 2019 में भी बीजेपी ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में चार अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों, जाट, ओबीसी, राजपूत और पंजाबी समुदायों से तीन-तीन, दो ब्राह्मण और एक सिख को भी उम्मीदवार बनाया गया है।