भाजपा ने भारत द्वारा दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की संभावना के बारे में पाकिस्तानी मंत्री के दावे को गुरुवार को अपराध बोध की स्वीकृति बताया। भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा उनकी इस बात से यह साबित होता है कि उनके देश में अब भी आतंकवादी शिविर मौजूद हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी शेख राशिद ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 के चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा कर सकते हैं। नलिन कोहली ने उनके इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। राशिद ने कहा था, ‘‘2019 पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने देश में पांच राज्यों में चुनाव हार चुके हैं। 2019 में अगले आम चुनाव से पहले अपने घोर-दक्षिणपंथी समर्थकों को खुश करने के लिए मोदी पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दे सकते हैं। मुझे यह होता हुआ दिख रहा है।’’
इस पर पलटवार करते हुए कोहली ने कहा कि नया पाकिस्तान बनाने का वादा करके सत्ता में आने के बावजूद पाकिस्तान सरकार और उसके नुमाइंदे भारत को लेकर बहुत भावुक नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में न सिर्फ आतंकवादी शिविर मौजूद हैं बल्कि सक्रिय भी हैं। इसलिए भारत को यह अधिकार है कि न सिर्फ उनका खात्मा करे बल्कि उनसे अपने सरहदों की रक्षा भी करे।
बता दें कि इस दौरान रेल मंत्री ने दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने बार-बार दोनों देशों के संबंधों को सुधारने के सुनियोजित प्रयास किये हैं। बावजूद इसके संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बैठक से उठ जाने पर इन संबंधों में ताज़ा कमी आई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)