महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश के दौरान मंत्री आदित्य ठाकरे को भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा म्याऊं कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को इस मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद भाजपा ने कहा कि पार्टी नितेश राणे को नसीहत देगी।  

सोमवार को विधानसभा में कार्यवाही के दौरान शिवसेना विधायकों ने भाजपा विधायक द्वारा म्याऊं कहे जाने को लेकर इसे काफी अपमानजनक बताया और नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने सदन में कहा कि भाजपा विधायक नितेश राणे ने मंत्री आदित्य ठाकरे को देखकर म्याऊं कहा और इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं था।

इस दौरान शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने यह भी कहा कि आदित्य ठाकरे एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इसलिए उन्होंने नितीश राणे की इस हरकत पर बिना कोई प्रतिक्रिया देते हुए वहां से चले गए। नितेश राणे हमेशा से यही कर रहे हैं। हम अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें सदन से माफ़ी मांगनी चाहिए या उन्हें सदन से निलंबित किया जाना चाहिए। साथ ही शिवसेना के एक और विधायक सुनील शिंदे ने राणे को निलंबित करने की मांग की।

इस मुद्दे को लेकर सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। दोबारा से सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राणे को उनकी टिप्पणियों को लेकर नसीहत दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सदन के बाहर हुई घटना के लिए किसी भी सदस्य को निलंबित किया जाना ठीक नहीं है।  

बता दें कि बीते गुरुवार को बीजेपी विधायक विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे वहां से गुजरे। तभी भाजपा विधायक नितेश राणे आदित्य ठाकरे को देखकर म्याऊं म्याऊं करने लगे। भाजपा विधायक के द्वारा ऐसा किए जाने पर वहां मौजूद अन्य विधायक हंसने लगे। इस दौरान जब नितेश से पूछा गया कि आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि हां मैं बार बार बोलूंगा। विधायक नितेश राणे के द्वारा म्याऊं कहे जाने का वीडियो भी सामने आया है।