भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक IAS अधिकारी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद मिश्रा ने लोगों के हुजूम के बीच आईएएस अधिकारी को जिंदा दफना देने की धमकी दे दी। बीजेपी सांसद ने रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर अधिकारी आए तो उन्हें सूचित किया जाए, वह कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोदकर यादव को जिंदा गाड़ देंगे।
जनार्दन मिश्रा यह विवादित बयान भरी सभा में लोगों के बीच मंच से दे रहे थे। उन्होंने लोगों से भी कहा कि अगर वह नहीं समय से नहीं आ पाते हैं तो ये काम आप लोग करना। उन्होंने कहा कि लोग अपने कुल्हाड़ी और कुदाल में धार डलवा लें, जब निगम आयुक्त सभाजीत यादव आए तो गड्ढा खोदकर उसी में डाल दें। मिश्रा ने दफनाने के बाद उन्हें सूचित करने को भी कहा। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को डर लगे तो कब्र पर मेरा नाम लिख छोड़ना।
बीजेपी सासंद जनार्दन मिश्रा इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कुछ महीने पहले कहा था कि आरक्षण खत्म हुआ तो लोग हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम और इसाई बन जाएंगे। एक दूसरे बयान में उन्होंने मंच से अधिकारियों को जूता मारने की धमकी दी थी। हालांकि, आईएएस अधिकारी सभाजीत राव के संदर्भ में दिए विवादित बयान पर मिश्रा ने सफाईदेते हुए कहा कि वार्ड परिषद के बेटे ने उन्हें जानकारी दी थी कि 20 लाख रुपये लोगों से मांगे जा रहे हैं। दूसरे पार्षदों ने इस बात की सूचना दी थी। ऐसे में लोगों को कहा कि कोई पैसे मांगने आए तो जिंदा दफन कर देंगे।
दूसरी तरफ जिस अधिकारी को धमकी दी गई, उसने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभासद यादव ने कहा कि वहब क्रियावादी हैं, प्रतिक्रियावादी नहीं। उन्होंने कहा कि मिश्रा जनप्रतिनिधि हैं और बयानबाजी के लिए स्वतंत्र हैं।

