दशहरा (विजया दशमी) के दिन हिन्दू घरों में आयुध पूजा के दिन शस्त्रों (हथियारों) की पूजा की जाती है। विशेषकर क्षत्रिय, योद्धा एवं सैनिक इस दिन अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं। इसे लेकर बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है। जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाले उपकरण बने हुए हैं और लिखा हुआ है “इस साल की आयुध पूजा”। तस्वीर में तापमान स्कैनर, ऑक्सीमीटर, भाप की मशीन और सांस लेने वाले उपकरण बने हुए हैं। बीजेपी सांसद को अपने इस ट्वीट के लिए ट्रोल होने पड़ा है।

उनका मज़ाक बनाते हुए एक यूजर ने लिखा “ये आदमी पेड पीआर से कम नहीं है।” लालीथा आरके नाम के एक यूजर ने लिखा “स्वामी जी ये सच में अपने ट्वीट किया है या आपका अकाउंट हैक हो गया है।” एक ने लिखा “मुझे स्वामी का ऐडमिन देखना है कौन है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “तुलसी, गिलोय, काली मिर्च, दालचीनी, अदरक, इत्यादि पूजा सामग्री होनी चाहिए..”

सुब्रमण्यम स्वामी आज कल सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहते है। बीजेपी सांसद ने शनिवार को चीन मुद्दे को लेकर भारत सरकार पर हैरानी जताते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने मुल्क के जवानों को युद्ध के लिए तैयार रहने को लेकर आदेश दे चुके हैं। पर भारत की ओर से इस पर कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं दी गई, जिसे लेकर वह हैरान हैं।

स्वामी ने ट्वीट किया, “चीन के सुप्रीमो शी जिनपिंग सार्वजनिक तौर पर एलएसी पर तैनात (अंदर और आस-पास) चीनी सैनिकों से कह चुके हैं कि ‘जंग के लिए तैयार रहिए।’ यह हैरान करने वाला है कि हमारी सरकार ने इस पर जवाब नहीं दिया कि ‘हां, हम भी आपको घर भेजने के लिए तैयार हैं। सीधे तरीके या टेढ़ा तरीके से- जैसी आपकी इच्छा हो?’