राज्यसभा में सोमवार को बीजेपी सांसद बृजलाल ने देश में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए बड़ा खतरा बताते हुए उनकी पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की मांग की।
बृजलाल ने उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि भारत में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संख्या करीब डेढ़ से दो करोड़ के बीच है जो देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि ये भारतीय लोगों के संसाधनों पर पल रहे हैं और देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा हैं। बृजलाल ने आरोप लगाया कि कई राजनीतिक दलों ने जानबूझकर इन्हें वोट बैंक के रूप में बसाया।
सुवेंदु अधिकारी बोले- रोहिंग्या मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएं
बृजलाल ने कहा कि आज जब एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) की बात चल रही है तब टीवी और सोशल मीडिया में दिख रहा है कि पश्चिम बंगाल से तमाम घुसपैठिए बांग्लादेश की तरफ भाग रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि आतंकवादी संगठनों के ‘फुटप्रिंट’ भारत में हैं और बांग्लादेश के जो मौजूदा हालात हैं अगर इन लोगों को बाहर नहीं किया गया तो आतंकवादी संगठनों को भारत में जगह खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बीजेपी सांसद ने कहा है कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए जरूरी है कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाए।
‘विपक्ष को अपने बांग्लादेशी, रोहिंग्या भाइयों की चिंता हो रही है’
