Arvind Kejriwal Nomination: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र में एफआईआर लेकर आय तक छिपाई है। भाजपा ने केजरीवाल के नामांकन को लेकर चार सवाल खड़े किए हैं। इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकरी के ऑफिस में आपत्तियां रद्द करने को लेकर बहस चल रही है।

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी से नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र जमा किया है। केजरीवाल इस सीट से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं। केजरीवाल चौथी बार नई दिल्ली सीट से मैदान में हैं। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा और संदीप की मां शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।

आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल बन गई है। इस बीच, रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष यह आपत्ति बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की तरफ से दर्ज कराई गई है।

सवाल 1: अरविंद केजरीवाल पर चार एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने यह जानकारी छुपाई है।
सावल 2: अरविंद केजरीवाल का तीन जगह लाइव वोट है।
सवाल 3: अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय को छिपाया है।
सावल 4: केजरीवाल ने जिस नंबर से एनरोल किया है, वो नंबर ही नहीं है।

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल ने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें कई जानकारियों को छिपाया गया है। केजरीवाल ने जानबूझकर अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी है, ताकि मतदाताओं को गुमराह किया जा सके। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल ने साल 2019-20 में अपनी कुल आय 157823/- रुपये दिखाई है, जो लगभग 13152/- रुपये प्रति माह है. उसके बाद वर्ष 2021-22 में उन्होंने 162976/ रुपए सालाना आय बताई, जो 13581/- प्रति माह होती है। साल 2022-23 में उन्होंने167066 रुपए सालाना आय बताई, जो 13922 रुपए प्रति माह होता है।

बीजेपी ने आगे कहा कि हमारी आपत्तियों और साक्ष्यों पर विचार किया जाए और AAP उम्मीदवार केजरीवाल का नामांकन खारिज किया जाए। दिल्ली में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहा है। यहां एक ही चरण में होंगे। 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली-पानी, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

‘हमले के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचा, फिर मोबाइल खरीदा और…’, सैफ के संदिग्ध हमलावर का CCTV VIDEO आया सामने