दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आम आदमी पार्टी की महारैली हुई। ये रैली केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ थी। इस रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। वहीं बीजेपी ने भी आम आदमी पर पलटवार किया है। बीजेपी ने पोस्टर वार के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना

बीजेपी दिल्ली ने अपने टि्वटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की फोटो को दर्शाया। यह पोस्टर थोड़ा फिल्मी स्टाइल में बनाया गया है और इस पोस्टर पर लिखा है सिर्फ एक बंदा काफी है दिल्ली को तबाह करने के लिए। बीजेपी ने पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “सिर्फ एक बंदा काफी है, दिल्ली को तबाह करने के लिए- नाम है केजरीवाल”

इसके अलावा रैली स्थल के पास AAP के पोस्टरों के सामने दिल्ली की सड़कों पर रणनीतिक रूप से कई तख्तियां भी लगाई गई हैं। आप के पोस्टर में लिखा है, “केंद्र की तानाशाही के खिलाफ मेगा रैली।” इसके ठीक आगे बड़े बीजेपी प्लेकार्ड पर लिखा है, “केजरीवाल के घर की मरम्मत के लिए 45 करोड़ रुपये। कृपया जवाब दें। यह पैसा मेरे टैक्स से है।” दिल्ली में एक और तख्ती पर लिखा है, “श्री केजरीवाल, हम भी आप के 45 करोड़ रुपये के महल को देखना चाहते हैं।”

भाजपा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इराक के सद्दाम हुसैन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की तरह ऐश्वर्य में रहते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रेनोवेशन हुए घर की तस्वीरें और वीडियो पेश करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने आधिकारिक आवास की मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

AAP ने किया पलटवार

वहीं आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इस मामले को उठाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। आप ने दावा किया है कि आज की रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित एक लाख से अधिक लोग पहुंचे।