बंगाल के चुनावी नतीजे घोषित होने के साथ ही बीजेपी के आरामबाग कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। बीजेपी का कहना है कि ये सब टीएमसी के इशारे पर हो रहा है। बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय का कहना है कि बंगाल को फिर से पांच साल इसी तरह झेलना होगा। उधर, ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी के लोगों ने टीएमसी नेता और आरामबाग की उम्मीदवार सुजाता मंडोल के सिर पर वार किया। उनका पीछा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
बीजेपी की आई सेल के चीफ अमित मालवीय ने अपने हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक जगह में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। मालवीय ने कहा- टीएमसी के गुंडों ने परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी के आरामबाग स्थित दफ्तर को आग लगा दी। बंगाल को 5 साल तक यही चीजें झेलनी होंगी। उनका कहना है कि विशनुपुर में एक बीजेपी एजेंट के घर को आग के हवाले कर दिया गया।
After results for West Bengal assembly came in, TMC goons burnt down BJP’s party office in Arambagh… Is this what Bengal will have to suffer for the next 5 years? pic.twitter.com/5GBKLmirGQ
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 2, 2021
TMC cadres didn’t stop at burning BJP’s party offices, they set our booth agent’s house in Bishnupur also on fire… pic.twitter.com/MtfZ6zWfSS
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 2, 2021
ये कोलकाता है जहां तृणमूल के लोग भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही नहीं पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर तृणमूल के गुंडे हिंसा भी कर रहे हैं#WestBengalPolls #WestBengalElections pic.twitter.com/SVXJ7pKch6
— Panchjanya (@epanchjanya) May 2, 2021
पार्टी का यह भी कहना है कि रविवार को कूचबिहार में भाजपा प्रत्याशी मिहिर गोस्वामी पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया। उनकी कार पर पथराव किया गया। उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। कूचबिहार वही जगह है जहां चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों की गोलियों से चार लोग मारे गए थे
उधर, रविवार को तृणमूल के फिर बंगाल में आने की खबरों के बीच सड़कों पर उनके वर्कर्स उतर आए। दोपहर में कोलकाता का एक वीडियो सामने आया, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है तृणमूल के लोग सड़कों पर उतर आए थे। वो भाजपा कार्यालय के बाहर आकर नारेबाजी कर रहे थे। बीजेपी और टीएमसी की तनातनी लंबे समय से चल रही है। बीजेपी का अक्सर यह आरोप रहता है कि टीएमसी ने उसके सैकड़ों वर्कर्स और नेताओं की जान ली है।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सार्वजनिक मंचों से टीएमसी पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं। चुनाव के दौरान नंदीग्राम के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी पर हमला हुआ था तो उनके भाई की कार तोड़ दी गई थी। हालांकि, टीएमसी बीजेपी को हिंसा के लिए दोषी करार देती है। उसका कहना है कि बीजेपी के लोगों ने बंगाल में आकर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है।