जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। यह जानकारी बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी। फकीर मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर की गुरेज विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय फकीर मोहम्मद खान ने तुलसीबाग स्थित सरकार क्वार्टर में कथित रूप से सुसाइड किया।
बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने सुसाइड किया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फकीर मोहम्मद खान ने यह कदम क्यों उठाया। फकीर मोहम्मद खान साल 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे और जीते थे। वह साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए और पिछले साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए।
सिर्फ 1132 वोटों से हारे पिछला विधानसभा चुनाव
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू – कश्मीर विधानसभा में फकीर मोहम्मद खान की मौत की खबर यूटी के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी। विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, स्पीकर एआर राथेर और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि फकीर मोहम्मद खान ने जम्मू-कश्मीर में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 7,246 वोट हासिल हुए थे। वह इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान से सिर्फ 1,132 चुनाव हारे।