बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर बैंक घोटालों को लेकर निशाना साधा है। इसके अलावा वरुण गांधी ने गोल्ड लोन को लेकर भी ट्वीट किया है। वरुण गांधी पहले भी कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मजबूत सरकार इस महाभ्रष्ट व्यवस्था पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने बैंक घोटालों पर कहा- “विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़, आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है”।

दरअसल पिछले कई सालों से बैंकों में लगातार घोटाले की बात सामने आ रही है। बिजनसमैन बैंक से अरबों का लोन लेते हैं और फिर देश छोड़कर भाग जाते हैं। देश की जांच एजेंसियों को उनके देश से भागने की भनक तक नहीं लग पाती है। इस मामले को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। हाल ही में ऋषि अग्रवाल की कंपनी एबीजी शिपयार्ड का 23000 करोड़ का बैंकिग घोटाला सामने आया है। जिसे अबतक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा रहा है। इसी को लेकर वरुण ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

इसके साथ ही वरुण गांधी ने गोल्ड लोन लेने वाले लोगों के लोन ना चुकाने पर गोल्ड की नीलामी पर भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा- “अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखते वक्त पुरुष का आत्मसम्मान भी गिरवी हो जाता है। किसी भी हिंदुस्तानी का जेवर या मकान गिरवी रखना अंतिम विकल्प होता है। महामारी और मंहगाई की दोहरी मार झेल रहे आम भारतीयों को यह असंवेदनशीलता अंदर तक तोड़ देगी। क्या यही नए भारत के निर्माण की परिकल्पना है?”

यूपी चुनाव के कई महीनों पहले से ही वरुण गांधी लगातार केंद्र के खिलाफ बोल रहे हैं। किसान आंदोलन से लेकर अर्थव्यवस्था तक के मुद्दे पर वो अपनी ही सरकार की आलोचना कर चुके हैं। इसे लेकर बीजेपी कई बार असहज भी हो चुकी है।