भाजपा के राज्यसभा सांसद सुबमण्यम स्वामी मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। राज्यसभा में पूछे गए अपने सवाल के जवाब से असंतुष्ट सुबमण्यम स्वामी ने गुरुवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 8 सालों में भी यह गलती मोदी सरकार नहीं सुधार पाई। स्वामी की यह प्रतिक्रिया शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा दिए गए जवाब के बाद आई है।
भाजपा सांसद सुबमण्यम स्वामी ने शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा दिए जवाब की प्रति को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, “आज राज्यसभा में इतिहास की सही पाठ्य पुस्तकों पर मेरे प्रश्न पर मंत्री का उत्तर चौंकाने वाला था। लगभग 8 सालों बाद भी मोदी सरकार स्कूलों और यूनिवर्सिटी के लिए सही इतिहास तैयार करने में नाकाम रही है। नौकरशाही मोदी को भगा रही है।”
राज्यसभा में सुबमण्यम स्वामी ने पूछा था कि क्या मंत्रालय ने स्कूलों और कॉलेजों के लिए भारत के प्राचीन और वर्तमान इतिहास पर पाठ्यपुस्तकों को अंतिम रूप दिया है। इसके बाद दो अन्य प्रश्न थे (ए) यदि हां, तो इसे कब अंतिम रूप दिया गया और (बी) यदि नहीं, तो नई इतिहास की पाठ्यपुस्तकों को तैयार करने में देरी के क्या कारण थे?
सुबमण्यम स्वामी के सवालों का शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की तरफ से जवाब दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘एनसीईआरटी ने सूचित किया है कि इतिहास सहित उनकी पाठ्यपुस्तकों का वर्तमान सेट एनसीएफ, 2005 के आधार पर तैयार किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की घोषणा के परिणामस्वरूप, एक नया एनसीएफ तैयार किया जा रहा है।”
इसमें आगे कहा गया है कि इतिहास सहित सभी विषयों में पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें मौजूदा शिक्षा नीति और एनसीएफ की रूपरेखा के आधार पर तैयार की जाती हैं। यूजीसी ने सूचित किया है कि प्राचीन इतिहास सहित पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यपुस्तकें उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा तय की जाती हैं जो संसद/राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा स्थापित स्वायत्त संस्थान हैं।”
भाजपा सांसद मोदी को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहे हैं। पिछले दिनों चीन के मुद्दे उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था। स्वामी ने कहा था कि मोदी की 56 इंच चौड़ी छाती पर चीनी चढ़े बैठे हैं और वह चुपचाप हैं।
