बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को एक तरह से चेतावनी दी है। स्वामी ने कहा है कि तेल की रोजाना बढ़ती कीमतों से देश में विद्रोह जैसे हालात पैदा हो रहे हैं।

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ये बातें ट्वीट करके कही हैं। स्वामी ने कहा- “पेट्रोल-डीजल और केरोसिन की कीमतों में रोजाना वृद्धि, देश में विद्रोह की स्थिति पैदा कर रही है। ऐसा करना वित्त मंत्रालय का बौद्धिक दिवालियापन है। यह राष्ट्रविरोधी भी है”।

स्वामी ने इसी ट्वीट पर कई यूजरों को रिप्लाई भी किया जो उनके इस ट्वीट पर सवाल उठा रहे थे या फिर समाधान पूछ रहे थे। एक यूजर ने जब तेल की कीमतों को कम करने को लेकर उनका सुझाव पूछा तो उन्होंने कहा कि टैक्स में कटौती करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य देश में इतना ज्यादा टैक्स नहीं लिया जाता है।

वहीं एक अन्य रिप्लाई में जब एक यूजर ने कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया तो बीजेपी नेता ने हिन्दुत्व का उदाहरण देकर कहा- “क्या हिंदुत्व के मानक को कांग्रेस के मानदंडों से मापा जाता है? हां, आज भाजपा सरकार का शासन कांग्रेस जैसा दिखता है।”

बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के कुछ दिन बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण जहां एक ओर परिवहन महंगा हो रहा है, वहीं जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

हाल ये है कि विपक्ष तो पहले से ही सड़कों पर उतर कर कीमतों में वृद्धि का विरोध कर रहा था, लेकिन अब आम जनता भी इससे राहत देने की मांग करने लगी है। हालांकि सरकार का कहना है कि तेल की कीमतों पर कंपनियों का नियंत्रण है, इसपर सरकार का जोर नहीं है। तेल की कीमतें कंपनियां बढ़ा रही हैं ना कि सरकार।