बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अबतक नहीं सुलझी है। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के पीछे का कारण जानने में जुटी है लेकिन कुछ लोग इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रहे है। इस कड़ी में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का नाम भी शामिल हो गया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को सुशांत सिंह की मौत को मर्डर बताते हुए इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है। स्वामी ने ट्वीट कर दावा किया है कि “मुंबई पुलिस के 80% लोग चाहते हैं कि इस केस को CBI को भेजा जाए, क्योंकि इस SSR हाई प्रोफाइल स्टीमिंग हॉट केस को पुलिस ओवरलोड कर रही है।” साथ ही स्वामी ने सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं मर्डर बताते हुए 26 बिन्दुओं की डिटेल रिपोर्ट शेयर की है।
Why I think Sushanth Singh Rajput was murdered pic.twitter.com/GROSgMYYwE
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 30, 2020
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा “क्यों मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई।” यह लिखते हुए स्वामी ने 26 पॉइंट्स की एक लिस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एंट्री डिप्रेसेंट से लेकर सुशांत के घर में कोई छोटा टेबल या स्टूल न होने की बातें उठाई हैं। स्वामी द्वारा शेयर की गई लिस्ट में सुशांत की बॉडी को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। उसमें लिखा है कि जिस अवस्था में सुशांत की बॉडी पाई गई थी, उससे भी आत्महत्या साबित नहीं होती है। उनकी जीभ बाहर नहीं निकली थी, गर्दन पर उस कपड़े के निशान नहीं थे जिससे बताया कि उन्होंने फांसी लगाई है और उनके शरीर पर कुछ अन्य निशान भी मिले हैं।
स्वामी ने लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। जिस दिन उनकी मौत की खबर आई, उस दिन सुबह वह वीडियो गेम खेल रहे थे। जो कि डिप्रेशन से जूझ रहा व्यक्ति आमतौर पर नहीं करता है। उन्होंने सुशांत की पूर्व मैनेजर कि मौत से भी इसे जोड़ा है। वहीं कोई सुसाइड नोट न मिलने, आर्थिक समस्या न होने, नौकरों के स्टेटमेंट बदलने और यहां तक कि एंबुलेंस बदलने और कूपर अस्पताल में सुशांत की बॉडी लेजाने तक को उन्होंने शक के घेरे में रखा है।