बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आशंका जाहिर है कि अगर इमरान खान अगर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनता है तो वो भारत पर हमला कर सकता है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत को ऐसी किसी भी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए स्वामी ने कहा, “चलिए इस संभावना के लिए तैयार रहते हैं कि पाकिस्तान गलतफहमी में भारत पर हमला कर सकता है, हमें पाकिस्तान को खत्म करने और इसे चार भागों में तोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, हमें इसके लिए मौका ढूंढ़ना चाहिए।” सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान में हमेशा से कठपुतली की सरकार रही है। बीजेपी सांसद ने कहा, “ये अच्छा है कि इमरान खान की कठपुतली सरकार होगी, ये अच्छा है कि कठपुतली सरकार की तरह जाना जाए, ना कि जैसा नवाज शरीफ करते थे। ये सभी कठपुतली हैं। पाकिस्तान की सभी नागरिक सरकारें आईएसआई, आर्मी और तालिबान की कठपुतली हैं।”

बता दें कि सुब्रह्मण्यम स्वामी हमेशा से पाकिस्तान की हरकतों का सख्ती से जवाब देने के हामी रहे हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी पहले भी कह चुके हैं भारत को मौका देखकर पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांट देना चाहिए। इधर पाकिस्तान में हुए आम चुनावों के शुरुआती नतीजे में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के जीतने के संकेत मिलने के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने बनी गाला स्थित अपने आवास में मंत्रणा के लिए पार्टी नेताओं को बुलाया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेता सरकार बनाने को लेकर चर्चा और निणर्य करेंगे। खान संभवत: अपने पार्टी नेताओं को पूरे पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करने और उनका समर्थन सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे। बैठक में चुनाव में विपक्ष के धांधली के आरोपों से निपटने के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर नतीजे को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान चुनाव अयोग (ईसीपी) ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि चुनाव ‘100 प्रतिशत पारदर्शी और निष्पक्ष’ तरीके से हुए हैं।

अब तक प्राप्त ताजा रुझानों के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को 115 सीटों पर बढ़त हासिल है। नवाज शरीफ की पार्टी को 59 सीटें मिलती दिख रही है। वही बिलावल भुट्टो के पीपीपी को 37 सीटें मिल रही है। अन्य उम्मीदवारों को 17 सीटें मिल रही हैं।