जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग में हिन्दुओं की मौत पर बीजेपी के नेता भी अब सरकार पर भड़कते दिख रहे हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह को गृह मंत्रालय की जगह पर खेल मंत्रालय भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में रोज कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है, अब जरूरी हो गया है कि अमित शाह का इस्तीफा ले लिया जाए।
स्वामी ने ट्वीट कर कहा- “चूंकि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और फिर भी हर दिन एक कश्मीरी हिंदू की गोली मारकर हत्या की जा रही है, इसलिए अमित शाह के इस्तीफे की मांग करना आवश्यक हो गया है। इसके बजाय उन्हें खेल मंत्रालय दिया जा सकता है क्योंकि आजकल क्रिकेट में अनुचित रुचि हो रही है।”
बता दें कि कश्मीर में पिछले 20 दिनों में आठ हत्याएं हो चुकी हैं। जिसमें कश्मीरी पंडित और प्रवासी हिन्दू शामिल हैं। आतंकी पिछले कई महीनों से राज्य में टारगेट किलिंग के जरिए गैर कश्मीरी और कश्मीरी पंडितों को निशाना बना चुके हैं। इन हमलों को लेकर मोदी सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है। अब तो सरकार के अपने ही लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
इससे पहले भी स्वामी कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। अफगानिस्तान से लेकर चीन तक के मुद्दों पर बीजेपी सांसद मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। इतना ही नहीं आर्थिक नीतियों को लेकर भी स्वामी, वित्त मंत्री और सरकार की आलोचना करते दिखे हैं।
कई बार तो इन आलोचनाओं को लेकर कुछ बीजेपी नेताओं से उनका तकरार भी हो चुका है। हालांकि अभी तक बीजेपी आलाकमान की तरफ से स्वामी की इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है।
विपक्ष और अपनों की आलोचना से घिरे अमित शाह शुक्रवार को कश्मीर मामलों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। जिसमें जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, आर्मी चीफ के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग में टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा की जाएगी।