बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी कुछ महीनों से लगातार मोदी सरकार को घेरते दिख रहे हैं। अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश नीति तक में स्वामी ने सरकार की जमकर आलोचना की है। इसी क्रम में अब स्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछा है।

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रूस से तेल आयात करने के मामले को लेकर विदेश मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। स्वामी ने ट्वीट करके कहा- “विदेश मंत्री जयशंकर को जवाब देना चाहिए कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल का आयात सिर्फ 1% नहीं है, जैसा कि उन्होंने कहा था। इस साल जून के अनुसार यह 25% है”।

दरअसल रूस से तेल आयात करने को लेकर पश्चिमी देश भारत पर दवाब बना रहे हैं। पश्चिमी देश चाहते हैं कि भारत रूस से कच्चे तेल का आयात ना करे। इस मामले पर विदेश मंत्री अमेरिका को दो टूक में जवाब दे चुके हैं। तब कहा गया था कि भारत अपनी जरूरत का एक प्रतिशत तेल ही रूस से आयात करता है, लेकिन तब से भारत इस आयात में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। अब इसी को लेकर बीजेपी के अपने ही सांसद ने सरकार को घेर लिया है।

स्वामी के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस ट्वीट के लिए कुछ यूजर उनकी आलोचना भी करते दिखे। अनुपम (@ANUPAMJLT) नाम के यूजर ने लिखा- “अगर यह राष्ट्रीय हित में है तो उनका जवाब क्यों चाहिए? आप इस देश के एक प्रतिष्ठित और बहुत वरिष्ठ राजनेता हैं। आपको लोग बहुत सम्मान देते हैं। आपकी हर टिप्पणी भारतीय हित में होनी चाहिए”। एक अन्यू यूजर दिनेश अरोड़ा (@aroradinesh72) ने लिखा- “अगर यह 25 या 75% है तो भी वह जवाब क्यों दें, अगर हमें सस्ता तेल मिल रहा है तो हम इसे क्यों न खरीदें?”

स्वामी के इन आरोपों और बयानों पर कई बार कुछ भाजपा नेता भी उनपर पलटवार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उनके आरोपों को लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है।