तेलंगाना में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति अभी से तेज हो गई है। इस बीच तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के नेता और निजामाबाद के सांसद डी अरविंद का एक विवादित बयान सामने आया है। एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्‍होंने कहा कि लोग वोट चाहे जिसे भी दें या नोटा पर बटन दबाएं, पर चुनाव जीत नहीं पाएंगे। इसे लेकर सत्‍ताधारी पार्टी भारत राष्‍ट्र समिति ने राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता डी अरविंद के बयान से बीआरएस नेताओं ने ईवीएम पर फिर से सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सत्‍ताधारी पार्टी ने भाजपा के लोकसभा सदस्‍य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग से इस मामले को गंभीरता से जांच करने की मांग की है।

Also Read
इमरान की सजा के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टली, जानिए एक फैसले से कैसे बढ़ी पूर्व पीएम की मुश्किल

प्रेस कांफ्रेस के दौरान सांसद अरविंद ने कहा था ‘अगर आप अपना वोट किसी और पार्टी को देते हैं, तो भी मैं ही जीतूंगा। अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो भी कमल ही जीतेगा।’ बीआरएस के नेताओं का कहना है कि डी अरविंद का इरादा सही नहीं लग रहा है। इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद का स्‍पष्‍टीकरण भी सामने आया है। उन्‍होंने कहा की मेरे कहने का भाव था अपने विकास कार्यों के कारण निश्चित रूप से यहां से मैं ही चुनाव जीतूंगा।

देश में ईवीएम को लेकर पहले से ही बहस चल रही थी। विपक्षी पार्टियां पहले से ही चुनाव में गड़बड़ी की बात कह रही थी। अब एसे में डी अरविंद का यह बयान बीजेपी को परेशानी में डालने जैसा है।