बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादास्पद टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में 3 घंटे में दो बार माफी मांगनी पड़ी। भोपाल से बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने 27 नवंबर को एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा, नाम ही नहीं लिया, फिर भी किसी को ठेस पहुंचती हो तो मैं क्षमा चाहती हूं।’

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनके बयान को ‘तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’। हालांकि प्रज्ञा के माफी वाले बयान पर विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए तथा बिना शर्त माफी की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद प्रज्ञा को बिना शर्त एक बार फिर माफी मांगनी पड़ी।

प्रज्ञा ठाकुर की माफी पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई। यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा कि ‘ साध्वी प्रज्ञा को सावरकर की ओवरडोज हुई है, वह आपमें छिपे हुए हैं।’

एक यूजर कहते हैं ‘इसे कहते हैं अच्छा संघी जल्दी से माफी मांग लेता है।’ एक यूजर ने कहा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह वालो ने कभी माफी नही मांगी उन से कब माफी मंगवा रहे हो खान मार्किट वालों।’

एक अन्य यूजर ने कहा ‘दिन में दूसरी बार माफी! भाई लोग, सावरकर का ओवरटेक हो गया क्या? या और 2-4 बार एलोपोजी करनी पड़ेगी?’

गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था। कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को भी इस विषय को सदन में उठाया।