भाजपा सांसद रमा देवी पर लोकसभा में विवादास्पद टिप्पणी के मामले में आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा की महिला सांसद ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। रमा देवी ने इस मामले में कहा कि आजम खान ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘जया प्रदा जी के बारे में उन्होंने क्या कहा उस बात को हम सभी जानते हैं। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं स्पीकर से आग्रह करूंगी कि उन्हें लोकसभा से बर्खास्त करें। आजम खान को अवश्य इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।’ इस बीच अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो बात उन्होंने (आजम खान) ने कही वो खराब भावना से नहीं कही।’ अखिलेश ने कहा कि यदि भाजपा लोकसभा में इस तरह के शब्दों के प्रयोग के लिए माफी मांगेगी तो वह भी ऐसा करेंगे।
तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान हुआ विवादः समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बृहस्पतिवार लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान अपनी सीट पर बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए परोक्ष रूप से शायरी के जरिये तंज कसा। इस पर स्पीकर के रूप में रमा देवी सदन का संचालन कर रहीं थी। उन्होंने अपनी तरफ देखकर आजम को अपनी बात रखने को कहा। इस पर सपा सांसद ने ऐसी बात कही जो सत्ता पक्ष को नागवार गुजरी।
सत्ताधारी दल के सांसदों ने आजम खान की बात का विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने का आग्रह किया। इसके साथ ही आजम खान की बात को रिकॉर्ड से बाहर करने की बात कही। हंगामा के बीच सपा सांसद ने कहा कि वह भाजपा सांसद रमा देवी को अपनी बहन मानते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने कोई गलत बात कही है तो वह सदन से इस्तीफा देने के लिए तैयार है। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी आजम के बयान पर आपत्ति व्यक्त की। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी भाजपा सांसद के आचरण पर दुख जताया।
स्पीकर ने आजम को दी नसीहतः इन सब के बीच सपा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम के समर्थन में उठ खड़े हुए। हंगामा बढ़ने पर सपा के दोनों सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। इससे पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्रवाई का संचालन करते हुए आजम खान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी भाषा बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि किसी भी माननीय सदस्य को ऐसी बात बोलने का अधिकार नहीं है।