बीजेपी ने लोकसभा में अपनी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादास्पद बयान की गुरुवार को निंदा की और उन्हें रक्षा मामलों की परामर्श समिति से हटाये जाने की सिफारिश की। बीजेपी सांसद ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ठाकुर को रक्षा मामलों की परामर्श समिति से हटाये जाने की भी सिफारिश की। ठाकुर संसद सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। वहीं विवादित बयान को लेकर कांग्रेस और सहयोगी दल सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।

प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। वहीं सरकार और संगठन से झटके के बाद बीजेपी सांसद बैकफुट पर हैं, ट्विटर पर ‘प्रज्ञा ठाकुर भारत छोड़ो’ जमकर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इस पूरे घटनक्रम पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने कहा ‘बीजेपी की नाथूराम गोडसे वाली विचारधारा की पोल खुलनी चाहिए। मुंह में राम और बगल में नाथूराम।’ एक यूजर ने कहा ‘आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर भारत छोड़ो।’

एक अन्य यूजर कहते हैं ‘इस शख्स को देश से बाहर निकाले जाने की जरूरत है।’ एक यूजर ने प्रज्ञा ठाकुर के ट्विटर अकाउंट पर लगे ब्लू टिक का जिक्र करते हुए कहा ‘यहां तक कि एक आतंकवादी के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक है। ट्विटर इंडिया और ट्विटर को शर्म आनी चाहिए।’

एक यूजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए कहते हैं ‘आतंकवादी #PragyaSinghThakur ने संसद में आतंकवादी गोडसे को देशभक्त कहा यह भारतीय लोकतंत्र का दुखद दिन है।’ एक यूजर कहते हैं ‘मोदी जी आपके हिंदूत्व गैंग ने हमें देश का पहला आतंकवादी दिया, उन्होंने हमें संसद सदस्य के रूप में पहला आतंकवादी भी दिया।’