भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच आरोप लगाया है कि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जो शब्द टीएमसी सांसद ने उनके लिए इस्तेमाल किया वह यूपी, बिहार और झारखंड के हिंदी भाषी लोगों का अपमान है।
दुबे ने आगे कहा, “महुआ मोइत्रा की इस गाली ने ममता बनर्जी की पार्टी की नफरत उत्तर भारतीयों और खासकर हिंदी भाषी लोगों के सामने देश के सामने ला दी है। बताया गया है कि जिस वक्त दुबे ने बोलना शुरू किया, उस वक्त महुआ मोइत्रा वेल में स्पीकर के सामने पेगासस मुद्दे प्रदर्शन कर रही थीं। हालांकि, अपना नाम सुनते ही टीएमसी सांसद दौड़कर अपनी सीट पर आईं और माइक्रोफोन से आरोपों को सुनने लगीं। सदन में लगाए गए भाजपा सांसद के आरोपों पर अभी तक महुआ मोइत्रा का बयान नहीं आया है।
हालांकि इससे पहले जब दुबे ने यही आरोप ट्वीट में लगाए थे, तो तृणमूल नेता ने कहा था कि वह नाम-पुकार के आरोपों से खुश हैं। उन्होंने कहा था कि जिस बैठक में दुबे मेरे यह बोलने का आरोप लगा रहे हैं, उसमें वे खुद ही मौजूद नहीं थे, ऐसे में गैरमौजूद को कैसे नाम दूं !! सदस्यों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जाए।
बिहार में गरमाई महुआ के बयान से सियासत: बिहार के लोगों को कथित तौर पर गुंडा कहकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह से विवादों में घिर गई हैं। महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ गया है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे सीधे टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर हमला करते हुए कहा कि बिहार कई महापुरुषों की जन्मभूमि रही है बिहार के लोग मेहनती होते हैं और सबसे अधिक आईएएस-आईपीएस यहीं से होते हैं।
इसके अलावा कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और शकील अहमद ने भी मोइत्रा के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमें बिहारी होने पर गर्व है। बिहारी सभी जगहों पर हैं। देश या विदेश अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देता है, तो उसे माफी मांगनी चाहिए।
सत्तापक्ष ने की टीएमसी सांसद के माफी मांगने की वकालत: उधर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने टीएमसी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन में बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है। आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक। इसके अलावा बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता बिहार के लोगों को गुंडा कह रहे हैं। बिहार की सभी पार्टियों ने इस बयान की निंदा करते हुए मोइत्रा से माफी मांगने की मांग की है।