मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज तक कोई कार्यवाही नहीं पाई है। इन्हीं बातों को लेकर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज संसद में जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है। अध्यक्ष महोदय ने स्वयं विपक्ष से प्रश्नकाल में व्यवधान न डालने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। अध्यक्ष महोदय सदन के संरक्षक होते हैं और उन्होंने विपक्ष को बार-बार आश्वासन दिया, फिर भी उन्होंने पूरे एक सप्ताह तक सदन नहीं चलने दिया।
पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज संसद में जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है। अध्यक्ष महोदय ने स्वयं विपक्ष से प्रश्नकाल में व्यवधान न डालने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। अध्यक्ष महोदय सदन के संरक्षक होते हैं और उन्होंने विपक्ष को बार-बार आश्वासन दिया, फिर भी उन्होंने पूरे एक सप्ताह तक सदन नहीं चलने दिया। जनता के हित के लिए 17 विधेयक पारित होने हैं, जिनके लिए कार्य मंत्रणा समिति ने समय आवंटित किया है।’
जो भारत का है उसे ही वोट देने का अधिकार
उन्होंने आगे कहा, ‘संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की है, और आज उन्होंने गतिरोध समाप्त करने और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। जब सरकार और अध्यक्ष किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, तो वे जानबूझकर SIR का मुद्दा उठा रहे हैं। अगर वे अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली प्रवासियों के लिए लड़ रहे हैं, तो वे मतदाता नहीं रहेंगे। भारत में सरकार चुनने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को है।’
किस राज्य में शादी से पहले जरूरी हो सकता है HIV/AIDS टेस्ट? स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत
आपको बता दें कि 21 जुलाई दिन सोमवार से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है। लेकिन आज शुक्रवार हो जाने के बाद भी एक भी दिन का एक भी सत्र सही तरीके से नहीं चल पाया है इस वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला काफी नाराज हैं। इसी बात को लेकर बीजेपी सांसद ने विपक्ष के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है।