अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक ड्रोन को उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। उनकी इस वीडियो पोस्ट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
दरअसल गिरिराज अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ अन्य नेता भी मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर बैठे बीजेपी सांसद हाथ में ड्रोन का रिमोट लेकर ड्रोन उड़ा रहे हैं। वह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखते हैं ‘कल पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया।’
उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने कहा ‘फाइटर जेट उड़ाओ सर POK में पटक दीजिये।’ एक यूजर कहते हैं ‘इस ड्रोन में ओवैसी को बिठा कर उड़ाना चाहिए था।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘पाकिस्तान बॉर्डर पर होते तो उधर हड़कंप मच जाता।’
कल पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। pic.twitter.com/JZxqf8dsJc
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 16, 2019
एक यूजर ने कहा ‘ये ड्रोन पाकिस्तान में गिरा या अपनी धरती पर ही आ टपका?’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘ओवैसी को भी JNU के टुकडे गैंग को भी उडवो साहब।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘वाह दादा! लगे हाथ दो-चार मिसाइलें दाग दो पकिस्तान मे भी।’ एक यूजर कहते हैं ‘दादा ड्रोन उड़ाने के चक्कर में कहीं पूरा पाकिस्तान को मत उड़ा दीजियेगा आपको हमारी तरफ से सादर प्रणाम दादा।’
एक यूजर कहते हैं ‘क्या हुआ श्रीमान जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कुछ बोलना है या नहीं। ऐसा तो नहीं उसे मैनिफेस्टो में जोड़ दिए है। बस मै इतना बोलना चाहता हूं कि 2019 तो आप जीतोगे ही इसका घमंड में मत रहना अभी भी 4.5 साल है, इलेक्शन में। और बहुत से काम करना बाकी है।’
बता दें कि गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में जनता से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें व्यापारियों और रिक्शाचालकों से बातचीत की।