भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। साक्षी महाराजा फर्रुखाबाद में महारानी अवंतिबाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि कुछ लोगों ने लोकसभा में उनका टिकट कटवाने की कोशिश की।

भाजपा सांसद ने कहा कि वो लोग समझ रहे थे कि मेरा टिकट कट ही जाएगा। लेकिन मैंने कहा किसी की मां ने इतना दूध नहीं पिलाया जो मेरा टिकट काट सके। भाजपा सांसद ने कहा कि जब मुझे टिकट मिल गया तो मुझे पूरी ताकत से हराने की कोशिश की गई। इनमें कुछ अपने लोग भी थे जो मुझे हराने में लगे थे।

साक्षी महाराज ने कहा कि आप जनता ने मुझे फिर से चुन कर दिल्ली भेज दिया। उन्होंने कहा कि मैं तो केवल लोदी का नहीं बल्कि अन्य जातियों का भी आभारी हूं। उन्होंने कहा कि 1998 में सभी जातियों ने जीतोड़ कर मेरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे हराने में लगे थे लेकिन सभी जातियों ने मेरा सहयोग किया। साक्षी महाराज ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले जो लोग हैं उनमें मेरा तीसरे स्थान पर नाम है।

अब जनता के वोट से राजा पैदा होता हैः साक्षी महाराज ने कहा कि पहले राजा का बेटा राजा, रानी का बेटा राजा बनता था। लगातार ऐसा ही होता था।  अब रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता। अब भाइयों तुम्हारे वोट से राजा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि आप (जनता) किसी को भी राजा बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता यह संकल्प कर ले कि राजनीति उन लोगों (जनता) को ही करनी है।

मुसलमानों ने किया 370 हटाने का स्वागतः साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार शहीदों के सपनों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद ऐसा लगा जैसे देश पूरी तरह से आजाद हो गया। उन्होंने कहा कि मुसलमान खुद अनुच्छेद 370, 35 ए और तीन तलाक से परेशान थे। इसलिए उन लोगों ने भी इसका स्वागत किया है।