तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे एक रोड शो के दौरान माइक ऑन कर कमिश्नर से फोन पर बातचीत करते दिखाई दिए। वे निजामाबाद में राज्य बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार राजा सिंह के कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर की तरफ से मिले निर्देशों को लेकर नाराज दिखाई दिए। एएनआई पर अरविंद का एक वीडियो सामने आया है।

क्या बोले सांसद धर्मपुरी अरविंदः फोन पर निजामाबाद के पुलिस कमिश्नर से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद ने कहा, ‘ओवैसी चला रहा है क्या आपका डिपार्टमेंट? तेलंगाना से बीजेपी निकाल दें? यही ठेका लिया क्या पुलिस विभाग ने? कमिश्नर जी आप जैसा बोलेंगे बीजेपी वैसे नहीं चलेगी। राजा सिंह को आप चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकते? ओवैसी कितनी बजे आ रहा है निजामाबाद?’

‘राजा सिंह आए तभी लॉ एंड ऑर्डर समझ आता है’: इसके बाद बीजेपी सांसद ने कहा, ‘आपको राजा सिंह आए तभी लॉ एंड ऑर्डर समझ आता है, ओवैसी आए तब नहीं आता? आपके लिए राजा सिंह जी का रुट चेंज कर दिया उससे ज्यादा नहीं कर सकते हम।’ हालांकि फोन पर सिर्फ सांसद की ही आवाज सुनाई दी, कमिश्नर की नहीं।

Hindi News Live Hindi Samachar 18 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोग बोले- दक्षिण का योगीः बीजेपी सांसद के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। विशाल चक्रवर्ती नाम के एक ट्विटर यूजर ने तो उन्हें ‘दक्षिण का योगी’ कह डाला। वहीं कई लोगों ने कमिश्नर से इस अंदाज में बात करने पर बीजेपी सांसद की आलोचना भी की।